चुनावो व टिकट वितरण से ठीक पहले उत्तराखंड भाजपा एक बड़ा दांव खेलने जा रही है।पुरोला सीट से भाजपा छोड़ कांग्रेस में जा चुके मालचंद को पार्टी ने मना लिया है।सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने मालचंद को मना लिया है।वही कांग्रेस में सभी पद गंवा चुके किशोर उपद्य्याय को भी भाजपा अपनी पार्टी में शामिल कराने जा रही है।इस मसले पर भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष खुलकर तो कुछ नही बोले लेकिन इशारा जरूर कर गए
साफ है कि बीजेपी यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड में भी झटके ना लगे इसके लिए तमाम कोशिशों में जुट गई है ऐसे में माना जा रहा है जो लोग छिटक रहे हैं उन्हें वापस कराया जाए और जो नाराज हैं उनको मनाया जाए