पुलिस दूरसंचार विभाग में मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) के इतने पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से
नए साल में पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाले बेरोजगारों युवाओं के लिए अच्छी खबर है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की और से पुलिस दूरसंचार विभाग में मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) के 272 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किये गए हैं.
आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर OTR प्रोफाइल तैयार करना होगा. पहली बार OTR भरने वालों को आयोग वेबसाइट पर OTR भरने के लिए दिये गए FAQ (प्रश्नोत्तरों) को ध्यान से पढ़ना होगा. इसमें कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. आयु में कोरोना के कारण 1 साल की छूट दी गयी है.
अभ्यर्थियों के लिए 21 से 23 वर्ष उम्र रखी गयी है। अगर किसी को OTR भरने में दिक्क्त होती है तो, उनकी मदद के लिए टोल फ्री न. 9520991172, whatsapp न. 9020991174 या आयोग की email id: chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।