उत्तराखंड कांग्रेस ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका पुरोला विधानसभा सीट में मजबूत माने जा रहे हैं मालचंद को कांग्रेस में किया गया शामिल बीजेपी के विधायक रहे हैं मालचंद 2017 में बीजेपी के टिकट पर हार गए थे मालचंद,
राजकुमार 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीत कर बने थे विधायक लेकिन 2022 के चुनाव से ऐन पहले राजकुमार बीजेपी में हो गए थे शामिल जिसके बाद माना जा रहा था कि पूर्व विधायक मालचंद कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल आज इन कयासों पर मुहर लग गई है आज उत्तरकाशी जिले के पूर्व विधायक मालचंद और दीपक बिजलवान ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है