उत्तराखंड
उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 88 नए मामले
अन्य राज्यों की तरह अब उत्तराखंड में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढऩे लगा है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 88 नए मामले मिले हैं। ये छह माह के भीतर एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले छह जुलाई को राज्य में कोरोना के 89 मामले आए थे। कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सक्रिय मामले बढ़कर 302 पहुंच गए हैं। करीब साढ़े तीन माह बाद यह आंकड़ा तीन सौ के पार गया है। यह नए साल के लिए अच्छा संकेत नहीं है। कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 0.65 प्रतिशत पहुंच गई है। इधर, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में एक मरीज की मौत भी हुई है। वहीं, 32 मरीज स्वस्थ हुए हैं।