जनहित में बड़ा एक्शन: चंबा में दवा दुकानों का संयुक्त निरीक्षण, 4 सैंपल जाँच के लिए भेजे गए
जनहित में बड़ा एक्शन: चंबा में दवा दुकानों का संयुक्त निरीक्षण, 4 सैंपल जाँच के लिए भेजे गए

चंबा, टिहरी गढ़वाल में औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण
आज सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सी.पी. नेगी, औषधि निरीक्षक ऋषभ धामा द्वारा जनपद क्षेत्रांतर्गत चंबा में औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
औषधि निरीक्षक ऋषभ धामा ने बताया कि निरीक्षण अभियान के दौरान कुल 04 (चार) औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 04 (चार) औषधि नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु नियमानुसार लिए गए। निरीक्षण के दौरान एक प्रतिष्ठान में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स अधिनियम एवं नियमों के गंभीर उल्लंघन पाए गए। उल्लंघनों की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रतिष्ठान की दवा की बिक्री एवं क्रय पर तत्काल रोक लगा दी गई है तथा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण जनहित में सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण अभियान निरंतर जारी रहेंगे।



