टिहरी : मां बेहोश, मासूम खामोश, टिहरी में दिल दहला देने वाला हादसा, जानिए क्या है मामला
टिहरी : मां बेहोश, मासूम खामोश, टिहरी में दिल दहला देने वाला हादसा, जानिए क्या है मामला

नई टिहरी। कोटीकॉलोनी स्थिति सीआईएसएफ कॉलोनी में ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी के धुआं से चार साल की एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। महाराष्ट्र अहमदनगर निवासी गणेश पालवे सीआईएफएस में कॉस्टेबल के पद पर तैनात है। उनका परिवार कोटीकॉलोनी सीआईएफएस कॉलोनी में रहता है। कास्टेबल गणेश का स्वास्थ्य होने से वह उपचार के लिए देहरादून गया हुआ था। ठंड से बचने के लिए 16 जनवरी शाम को उनकी पत्नी मोनिका गणेश पालवे (37) ने अंगीठी जलाई थी। रात को उन्होंने अंगीठी कमरे में रख दी। दूसरे दिन सुबह 10 बजे तक जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वहां विस्तर पर उनकी चार साल की बेटी आर्य गणेश पालवे और मोनिका बेहोशी की स्थिति में मिली। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने आर्य गणेश को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली निरीक्षक एश्वर्यपाल ने बताया कि महिला को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया कर दिया है। सूचना पर उनके परिजन भी यहां पहुंच गए। कमरे के अंदर तलाशी ली गई, कोई विषाख्त पदार्थ या सुसाइट नोट नहीं मिला है। कमरे में अंगीठी मिली। हो सकता है कि अंगीठी के धुएं से दम घुटने से बच्ची की मौत हुई हो।



