18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का चरणबद्ध आंदोलन तेज, नई टिहरी में गेट मीटिंग आयोजित
18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का चरणबद्ध आंदोलन तेज, नई टिहरी में गेट मीटिंग आयोजित

नई टिहरी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 18 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत 17 जनवरी 2026 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद टिहरी गढ़वाल की जिला कार्यकारिणी द्वारा डी.आर.डी.ए (विकास भवन परिसर) नई टिहरी में गेट मीटिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष भगवान सिंह राणा ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री जयवीर सिंह रांगड के नेतृत्व में हुआ।
गेट मीटिंग में कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को विस्तार से रखा गया। इनमें एसीपी 10, 16, 26 की बहाली, गोल्डन कार्ड के अंतर्गत जन औषधि केंद्रों में दवा एवं जांच की कैशलेस सुविधा, विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों का निराकरण एवं गठित समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, पदोन्नति में शिथिलीकरण हेतु प्रोवेशन अवधि की शर्त समाप्त करने जैसी मांगें प्रमुख रहीं।
इसके साथ ही मासिक वाहन भत्ता की बढ़ी दरों से वंचित संवर्गों को लाभ देने, फील्ड कर्मचारियों को वाहन भत्ता प्रदान करने, एनपीएस के स्थान पर पंजाब व राजस्थान की तर्ज पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई गई। वर्कचार्ज कर्मियों को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान में आ रही समस्याओं के समाधान, सेवानिवृत्त कार्मिकों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए वित्त विभाग द्वारा शासनादेश जारी करने तथा विभिन्न विभागों में पदोन्नति सेवानियमावली व पुनर्गठन हेतु मुख्य सचिव स्तर पर बैठक बुलाने की मांग भी रखी गई।
आंदोलन को और व्यापक रूप देने के लिए विकासखंड स्तर पर समितियों के गठन का निर्णय लिया गया। इसके तहत चंबा, जाखणीधार, जौनपुर, प्रतापनगर, भिलंगना, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, कीर्तिनगर और थौलधार विकासखंडों में 7 सदस्यीय समन्वय समितियों का गठन किया गया। जिला कार्यकारिणी ने सभी समितियों से 15 से 31 जनवरी तक चल रहे जन-जागरूकता कार्यक्रम को सक्रिय रूप से सफल बनाने की अपील की।
इसी क्रम मे 17 जनवरी 2026 को जिला कोषाध्यक्ष विनय बहुगुणा के नेतृत्व में विकासखंड स्तरीय गेट मीटिंग देवप्रयाग (हिण्डोला खाल) में भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
डी.आर.डी.ए विकास भवन नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, जिला मंत्री जयवीर सिंह रांगड, विधि सलाहकार रतन सिंह शाह, संरक्षक सतेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपिका तिवाड़ी, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर सेमवाल (आईटीआई), अनूप नेगी, आशीष जोशी, संजय पंवार, डॉ. किरण राणा, प्रवक्ता आरती राणा, स्वाति सेमवाल, विजय प्रताप सिंह कोहली, ओमप्रकाश बहुगुणा, अरुण ध्यानी, सोहन नौटियाल, योगेश उनियाल, गणपति बडोनी, राम सिंह, हर्षाओम सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक मौजूद रहे।
बैठक के अंत में 19 जनवरी को प्रस्तावित गेट मीटिंग के संबंध में निर्णय रविवार आज लेने पर सहमति बनी।



