Tehri Garhwal

घनसाली के कठूड़ न्याय पंचायत में डीएम टिहरी का जनसंवाद, बहुउद्देशीय शिविर में 104 आवेदन, अधिकांश का मौके पर समाधान

घनसाली के कठूड़ न्याय पंचायत में डीएम टिहरी का जनसंवाद, बहुउद्देशीय शिविर में 104 आवेदन, अधिकांश का मौके पर समाधान

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनपद टिहरी में अब तक 45 न्याय पंचायतों में 15 हजार से अधिक लोगों ने किया प्रतिभाग”

“45 न्याय पंचायतों में प्राप्त 700 शिकायतों में से 300 निस्तारित-डीएम टिहरी 

‘डीएम टिहरी ने न्याय पंचायत कठूड़ में सुनी जन समस्याएं, शिविर में 104 आवेदन दर्ज”

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत आज शुक्रवार को तहसील घनसाली के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत न्याय पंचायत कठूड़ के रा.उ.मा.वि. धमातोली में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।

शिविर में 104 आवेदन पत्र दर्ज किए गए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान सभी गणमान्यों द्वारा विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही बाल विकास विभाग के माध्यम से 04 पात्र लाभान्वितों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। शिक्षा विभाग की ओर से साइकिल योजना के तहत नवीं क्लास की छात्रा मानसी को 2850 रुपए का एफडी चेक दिया गया।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान की अवधारणा से अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से लोगों को शिविर में लाकर 23 विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर प्राप्त कर अधिक से अधिक को लाभान्वित करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि शिविरों में प्राप्त शिकायतों को सीएम जन समर्पण पोर्टल पर अपलोड कर प्रत्येक सप्ताह उनकी समीक्षा कर प्राथमिकता पर निस्तारित किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिविर में न्याय पंचायत कठूड़ के अंतर्गत सभी गांव के लोगों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कर संतृप्त प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा। 

शिविर में ग्राम पंगरिया बडियार निवासी गोविंद लाल ने शिकायत की कि जगदीशीला सहकारी मत्स्य जीवी समिति एवं सत्ये श्री कंस्ट्रक्शन द्वारा ट्राउट फिश के नाम पर 25 नाली भूमि को बेकार कर दिया है, इस पर जिलाधिकारी ने सीडीओ को समिति बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह घाणाता ने ग्राम चात नामे तोक एवं ग्राम पंचायत गनवाडी के पनर क्यारक नामे तोक में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की मरम्मत करवाने को कहा, जिस पर अधिशासी अभियंता सिंचाई को जांच ।कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ग्राम मल्ला हडियाणा पट्टी हिन्दाव निवासी रामपाल सिंह रावत ने फल भण्डारण घर व्यवस्था में सहायता का अनुरोध किया जिस पर बीडीओ को जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत गनवाडी बगड़ नामी तोक में स्टील गार्डर पुल बनाने एवं पैदल संपर्क मार्ग बनवाने की मांग पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं बीडीओ भिलंगना को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने एवं चांजी मोटर मार्ग से भौणा वरुण्डा तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को सर्वेक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। धमातोली में एक वर्ष से मुख्य सड़क का क्षतिग्रस्त पुश्ता को ठीक करने की मांग पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने, धमातोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की मांग पर सीएमओ को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने, ग्राम पंचायत हडियाणा मल्ला का तोक कुंड सुकताल कुल्यान सौड़ आदि बस्तियों में पेयजल समस्या को दूर करने की मांग पर अधिशासी अभियंता जल निगम को जांचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 

ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को बन्द करने को लेकर डीएम ने एसडीएम और आबकारी अधिकारी को स्कूलों के आस पास औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजकीय अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय मथकुड़ी के बाउंड्री वॉल हेतु बीडीओ और ग्रामीण निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाने, स्कूल में तोड़फोड़ की शिकायत को लेकर एसडीएम को मुकदमा दर्ज करने तथा बीईओ को स्कूल में अध्यापकों की तैनाती हेतु आवश्यक कार्यवाही करने व रनिंग वाटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार वन, समाज कल्याण, शिक्षा, पेयजल, लोनिवि आदि अन्य विभागों की प्राप्त शिकायतों/समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

शिविर के नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियंता जल संस्थान घनसाली संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टालों पर 730 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 104 शिकायतें प्राप्त हुई, 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 97 आवेदन प्राप्त किए गए गए तथा अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 339 लोगों को लाभान्वित किया गया।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी, नगरपालिका अध्यक्ष घनसाली आनंद बिष्ट, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा इंदु डंगवाल, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह घणाता, क्षेत्र पंचायत सदस्य हडियाणा मल्ला पिंकी देवी, प्रधान चांजी तल्ली सौरभ रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वाशुमति घणाता, एसडीएम अलकेश नौडियाल, तहसीलदार हरीश जोशी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button