Tehri Garhwal

ग्राम्य विकास अपर सचिव झरना कमठान के साथ टिहरी में चला जनसमस्याओं के समाधान का अभियान

ग्राम्य विकास अपर सचिव झरना कमठान के साथ टिहरी में चला जनसमस्याओं के समाधान का अभियान

“अपर सचिव ग्राम्य विकास झरना कमठान की उपस्थिति में टिहरी में जनसेवा शिविरों का सफल आयोजन”

“टिहरी में अपर सचिव ग्राम्य विकास झरना कमठान की मौजूदगी में विशेष शिविर सम्पन्न”

“अपर सचिव ग्राम्य विकास झरना कमठान के नेतृत्व में टिहरी में सेवा शिविर आयोजित”

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त न्याय पंचायतों में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ के अन्तर्गत रोस्टरानुसार नियमित बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन की टीमें शिविरों में पहुंचकर लोगों की जन समस्याओं एवं शिकायतों सुनकर उनका निस्तारण कर रही हैं। विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने, लोगों से प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु आवेदन प्राप्त करने, विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को यथा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि वितरित किये जा रहे हैं। 

तहसील नरेन्द्रनगर के न्याय पंचायत बौराईगांव के जू.हा.स्कूल बेराईगांव में पीडी, डीआरडीए पी.एस. चौहान की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर अपर सचिव ग्राम्य विकास झरना कमठान और राज्यमंत्री सुभाष बर्त्वाल द्वारा प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी/डीईओ(माध्यमिक) वी.पी. सिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टालों पर 184 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर 26 शिकायतें प्राप्त हुई, 09 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 25 आवेदन प्राप्त किए गए गए, जबकि अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 90 लोगों को लाभान्वित किया गया।

इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा शिविरों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से न छूटे और शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। कार्यक्रम के तहत गुरूवार को तहसील जाखणीधार के न्याय पंचायत नन्दगांव, तहसील नरेन्द्रनगर के न्याय पंचायत बौराईगांव, तहसील प्रतापनगर के न्याय पंचायत पनियाला तथा तहसील घनसाली के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्रार्न्तगत न्याय पंचायत थाती बूढ़ाकेदार में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। 

उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button