बादशाहीथौल–सौंदकोटी मार्ग पर अवैध निर्माण, प्रधान ने सीडीओ से की शिकायत
बादशाहीथौल–सौंदकोटी मार्ग पर अवैध निर्माण, प्रधान ने सीडीओ से की शिकायत

टिहरी। बादशाहीथौल–सौंदकोटी मोटर मार्ग पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत सौंदकोटी के प्रधान ने टिहरी जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है। प्रधान ने बताया कि सड़क किनारे ग्राम सभा की भूमि पर एक बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिससे पंचायत की संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी स्थान पर ग्राम पंचायत सौंदकोटी का स्वागत गेट और शहीद द्वार बने हुए हैं, जो इस अवैध निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। साथ ही यहीं से रैसाड महादेव मंदिर को जाने के लिए एक पुलिया का निर्माण प्रस्तावित है, जिसका प्रस्ताव जिला पंचायत को भेजा जा चुका है, लेकिन अवैध कब्जे के कारण निर्माण कार्य बाधित हो सकता है।
प्रधान ने यह भी कहा कि इसी भूमि पर एएनएम सेंटर बनाए जाने के लिए ग्राम सभा द्वारा पहले ही चयन किया जा चुका है। भूमि का एक हिस्सा वन विभाग के अंतर्गत आता है, जबकि दूसरा हिस्सा राजस्व विभाग के अधीन है, इसके बावजूद बिना अनुमति निर्माण किया जा रहा है।
ग्रामीणों में इसको लेकर भारी आक्रोश है। प्रधान ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम टिहरी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब प्रशासनिक कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।



