टिहरी : 15 जनवरी से 13 मार्च तक चरणबद्ध आंदोलन करेगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद
टिहरी : 15 जनवरी से 13 मार्च तक चरणबद्ध आंदोलन करेगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

नई टिहरी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद टिहरी गढ़वाल की एक आवश्यक बैठक प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 11 जनवरी 2026 को नई टिहरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष भगवान सिंह राणा ने की। बैठक में आगामी चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 15 जनवरी से 13 मार्च 2026 तक चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 15 जनवरी को उद्यान विभाग कार्यालय में गेट मीटिंग के साथ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। 15 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक विभिन्न विभागों में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों के बीच जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
आंदोलन के दूसरे चरण में 7 फरवरी को जनपद स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद 21 फरवरी को देहरादून में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
22 फरवरी से 31 मार्च तक क्षेत्रीय विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। आंदोलन के अंतिम चरण में 13 मार्च को देहरादून में परेड ग्राउंड से सचिवालय तक प्रदेश स्तरीय रैली निकाली जाएगी।
बैठक में अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, जिला मंत्री जयवीर रांगड, संरक्षक सतेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष विनय बहुगुणा, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद सेमवाल, संयुक्त मंत्री अजयपाल पंवार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। ऑनलाइन माध्यम से विधि सलाहकार रतन सिंह शाह, उपाध्यक्ष वीरू शाह एवं मीडिया प्रभारी पंकज उनियाल ने भी बैठक में सहभागिता की।


