अंकिता केस: टिहरी में फिर गूंजा इंसाफ का शोर, बंद के बीच खुली रहीं दुकानें
अंकिता केस: टिहरी में फिर गूंजा इंसाफ का शोर, बंद के बीच खुली रहीं दुकानें


नई टिहरी। अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच और हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग को लेकर जन संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को आहूत उत्तराखंड बंद का नई टिहरी और बौराड़ी बाजार में मिला-जुला असर देखने को मिला।
बाजार क्षेत्रों में कुछ दुकानें पूरी तरह बंद रहीं, जबकि कई प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। बंद का असर आंशिक रूप से व्यापारिक गतिविधियों पर पड़ा, लेकिन आवश्यक सेवाएं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुचारु रही। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य बनी रही, जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
जन संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक की जांच से लोग संतुष्ट नहीं हैं, इसी वजह से सीबीआई जांच और हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में मामले की जांच की मांग तेज की जा रही है।
वहीं प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजार क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहा और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरती गई। फिलहाल क्षेत्र में हालात शांतिपूर्ण बने हुए हैं।


