टिहरी : चम्बा गजा रोड पुल मरम्मत कार्य शुरू, वर्षों बाद मिली स्थानीय लोगों को बड़ी राहत
टिहरी : चम्बा गजा रोड पुल मरम्मत कार्य शुरू, वर्षों बाद मिली स्थानीय लोगों को बड़ी राहत

चम्बा। नगर पालिका परिषद चम्बा के वार्ड संख्या 4 स्थित गजा रोड पर लंबे समय से क्षतिग्रस्त चल रहे पुल के सुधार का कार्य आज से विधिवत शुरू हो गया है। पुल की मरम्मत कार्य शुरू होने से स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है।
मरम्मत कार्य के शुभारंभ के अवसर पर वार्ड सभासद गौरव फोन्दणी, सभासद दीपक गुनसोला, अक्षत, और पवन विजल्वाण सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सुरक्षा पर विशेष ध्यान
वार्ड संख्या 4 के सभासद गौरव फोन्दणी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी, जिससे दुर्घटना का भय बना रहता था। उन्होंने कहा, “पुल के सुदृढ़ीकरण के लिए दोनों ओर सुरक्षा जाली लगाई जाएगी और साथ ही सीसी रोड (कंक्रीट सड़क) का मरम्मत कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, ताकि आवाजाही पूरी तरह सुरक्षित हो सके।”
जनप्रतिनिधियों का आभार
पुल की मरम्मत का कार्य शुरू होने पर वार्ड संख्या 4 के निवासियों और स्थानीय व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शोभनी धनोला एवं सभासद गौरव फोन्दणी का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल के ठीक होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों को आवाजाही में हो रही दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा।



