Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी से बड़ी खबर : ऋषिकेश–धरासू मार्ग पर स्लोप स्केलिंग शुरू, तय समय-सारणी के अनुसार ही चलेगा ट्रैफिक, पढ़ें पूरी जानकारी

टिहरी से बड़ी खबर : ऋषिकेश–धरासू मार्ग पर स्लोप स्केलिंग शुरू, तय समय-सारणी के अनुसार ही चलेगा ट्रैफिक, पढ़ें पूरी जानकारी

🚧 #महत्वपूर्ण #सूचना | #यातायात #अपडेट 🚧

#ऋषिकेश–#धरासू #राष्ट्रीय #राजमार्ग (NH-3) पर #अस्थायी #यातायात #नियंत्रण ।

*यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा ऋषिकेश–धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 पर स्लोप स्केलिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य किए जा रहे हैं। इस कारण बगड़धार क्षेत्र (तहसील नरेन्द्रनगर) में मार्ग पर अस्थायी यातायात नियंत्रण लागू किया गया है।*

 अवधि:

09 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 (कुल 15 दिन)

 

⏰ यातायात बंद/खुला रहने की समय-सारणी:

🔴 10:30 – 11:30 बजे : बंद

🟢 11:30 – 12:30 बजे : खुला

🔴 12:30 – 01:30 बजे : बंद

🟢 01:30 – 02:15 बजे : खुला

🔴 02:15 – 03:15 बजे : बंद

🟢 03:15 – 04:15 बजे : खुला

🔴 04:15 – 05:30 बजे : बंद

🟢 05:30 बजे से अगले दिन सुबह 10:30 बजे तक : मार्ग खुला

🚑 आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह मुक्त रहेंगी

एम्बुलेंस, शव वाहन तथा माननीय मंत्री, जिलाधिकारी व न्यायाधीश महोदय के वाहन आवश्यकता अनुसार निर्बाध रूप से निकाले जाएंगे।

🙏 जनहित में अपील

कृपया निर्धारित समय-सारणी का पालन करें, संयम रखें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि कार्य समय पर, सुरक्षित एवं सुचारु रूप से पूर्ण किया जा सके।

सुरक्षित यात्रा करें | सहयोग करें | नियमों का पालन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button