मुख्यमंत्री धामी कल टिहरी में यहां करेंगे प्रतिभाग, जानिए पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री धामी कल टिहरी में यहां करेंगे प्रतिभाग, जानिए पूरा कार्यक्रम

टिहरी गढ़वाल के विकास खण्ड थौलधार स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, छाम मे कल 10 जनवरी 2026 को सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का समापन समारोह ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं और खिलाड़ी मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
समापन समारोह के माध्यम से जहां एक ओर ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों को नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री के दौरे से थौलधार क्षेत्र में विकास को नई गति मिलने की भी संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।



