Tehri Garhwalपर्यटन

थर्टी फर्स्ट से पहले टिहरी झील में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, एशिया की सबसे बड़ी झील बनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन का हॉटस्पॉट टिहरी।

थर्टी फर्स्ट से पहले टिहरी झील में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, एशिया की सबसे बड़ी झील बनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन का हॉटस्पॉट टिहरी।

टिहरी। नए साल के स्वागत को लेकर एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील टिहरी झील इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। थर्टी फर्स्ट से पहले ही बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचने लगे हैं। मसूरी और धनोल्टी में छुट्टियां मना रहे पर्यटक भी अब टिहरी झील का रुख कर रहे हैं और यहां बोटिंग, जेट स्की, पैरासेलिंग समेत विभिन्न वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

टिहरी झील में बोटिंग और अन्य जल क्रीड़ा गतिविधियों ने पर्यटकों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान ला दी है। परिवारों के साथ पहुंचे सैलानी, छोटे-छोटे बच्चों के साथ झील की खूबसूरती और रोमांचक लहरों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। पर्यटक एक-दूसरे को भी संदेश दे रहे हैं कि जो भी मसूरी या धनोल्टी घूमने आए, वह एशिया की सबसे बड़ी टिहरी झील को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करे।

मुंबई से आई पर्यटक श्वेता मोदी ने कहा कि टिहरी झील का वातावरण और टिहरी डैम बेहद खूबसूरत है। यहां संचालित हो रही गतिविधियां बहुत शानदार हैं, जिससे यहां आकर अलग ही सुकून और रोमांच महसूस हो रहा है।

ग्रेटर नोएडा से आए पर्यटक अमीश यादव ने बताया कि किसी परिचित से जानकारी मिलने के बाद वह पहली बार टिहरी झील आए हैं। उन्होंने कहा कि यहां की बोटिंग और झील का व्यू बेहद आकर्षक है। साथ ही थोड़ी ही दूरी पर स्थित डोबरा चांठी ब्रिज भी पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण बना हुआ है।

वहीं बोट संचालक लखबीर चौहान ने बताया कि क्रिसमस डे से ही टिहरी झील में पर्यटकों का आना शुरू हो गया था और थर्टी फर्स्ट तक संख्या और बढ़ने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यहां जल क्रीड़ा से जुड़ी सभी सुविधाएं पर्यटकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बोट मैनेजर पंकज चौहान ने बताया कि क्रिसमस के बाद से ही पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे बोट संचालकों और स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

फिलहाल टिहरी झील में दिल्ली, हिमाचल, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से पर्यटक नए साल की खुशियां मनाने पहुंच रहे हैं। पर्यटन सीजन के इस चरम दौर में टिहरी झील उत्तराखंड के सबसे पसंदीदा न्यू ईयर डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button