टिहरी घूमने आ रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, 31 दिसंबर को बदले रहेंगे मुनि की रेती से लेकर धनोल्टी तक के रास्ते
टिहरी घूमने आ रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, 31 दिसंबर को बदले रहेंगे मुनि की रेती से लेकर धनोल्टी तक के रास्ते

टिहरी गढ़वाल। नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर 2025 को जनपद टिहरी गढ़वाल में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए टिहरी पुलिस ने व्यापक यातायात प्रबंधन योजना लागू की है। यह योजना मुनि की रेती, धनोल्टी–कनाताल–सुरकंडा देवी मंदिर, केम्प्टी जलप्रपात और टिहरी झील जैसे प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर सुरक्षित व सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार की गई है। देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल पुलिस के साथ आपसी समन्वय से यह ट्रैफिक प्लान प्रभावी रूप से संचालित किया जाएगा।
मुनि की रेती में भारी वाहनों पर रोक
यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए थाना मुनि की रेती क्षेत्र में प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
हरिद्वार/देहरादून से मुनि की रेती की ओर आने वाले वाहन
मुख्य मार्ग
नेपाली तिराहा → नटराज चौक → भद्रकाली → तपोवन तिराहा → ब्रह्मपुरी तिराहा → शिवपुरी
यातायात दबाव बढ़ने पर वैकल्पिक मार्ग
नेपाली तिराहा → भानियावाला मार्ग → नटराज चौक → भद्रकाली → तपोवन तिराहा → शिवपुरी
मुनि की रेती से हरिद्वार/देहरादून की ओर जाने वाले वाहन
शिवपुरी → ब्रह्मपुरी तिराहा → गरुड़चट्टी → चीला होते हुए संबंधित गंतव्य
इन सभी प्रमुख तिराहों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन एवं मार्ग निर्देशन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
धनोल्टी – कनाताल – सुरकंडा देवी मंदिर
नववर्ष पर सुरकंडा देवी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए—
क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सीमित पार्किंग के कारण आवश्यकता पड़ने पर वाहनों को सड़क किनारे नियंत्रित एवं सुव्यवस्थित तरीके से पार्क कराया जाएगा, जिससे यातायात बाधित न हो।
केम्प्टी जलप्रपात
पर्यटकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए—
पर्याप्त पार्किंग स्थलों की व्यवस्था।
ट्रैफिक नियंत्रण हेतु पुलिस बल तैनात।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई।
टिहरी झील क्षेत्र
पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित।
पर्यटकों की सुरक्षा व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस तैनाती।
टिहरी पुलिस की आमजन से अपील
टिहरी पुलिस ने सभी पर्यटकों व श्रद्धालुओं से अपील की है कि—
निर्धारित यातायात योजना का पालन करें।
पुलिस के निर्देशों में सहयोग दें।
वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें।
यातायात नियमों का पालन कर स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
आपके सहयोग से ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर टिहरी में सुरक्षित, सुव्यवस्थित और निर्बाध यातायात व्यवस्था संभव हो पाएगी।

