Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : हाथ बढ़ाओ, किसी के टूटे सपनों को जोड़ो, टिहरी का अंग्रेज़ आज हमारे सहारे का इंतज़ार कर रहा है

टिहरी : हाथ बढ़ाओ, किसी के टूटे सपनों को जोड़ो, टिहरी का अंग्रेज़ आज हमारे सहारे का इंतज़ार कर रहा है

टिहरी।देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र धरती एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की गवाह बनी है। टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र अंतर्गत बासर पट्टी के लसियाल गांव में ऐसा अपराध सामने आया है, जिसे पढ़कर रूह कांप उठे।

मुंबई से रोज़गार कर घर लौटे युवक अंग्रेज सिंह पर उसके ही सगे भाई पूरब सिंह और भाभी अंजली ने घरेलू विवाद के चलते दरिंदगी की हद पार करते हुए दोनों हाथ काट दिए। यह महज़ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि समाज की आत्मा पर लगा एक गहरा कलंक है।

अपने ही घर में अपनों का शिकार बना अंग्रेज सिंह

जिस घर में प्यार और सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, उसी घर में अंग्रेज सिंह को जीवनभर का दर्द मिल गया। इस अमानवीय हमले के बाद वह इस समय जिला अस्पताल टिहरी में इलाजरत है और असहनीय पीड़ा से जूझ रहा है।

दर्द के अंधेरे में कुछ हाथ बने रोशनी

इस हृदयविदारक घटना के बाद समाज में मानवता की लौ बुझी नहीं है।

प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पीड़ित को ₹31,000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर संवेदनशीलता का परिचय दिया। वहीं समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने अंग्रेज सिंह को कृत्रिम हाथ लगवाने का वादा कर एक नई उम्मीद जगाई है।

पीड़ित का बैंक खाता खुल चुका है और आज ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उसका विकलांगता प्रमाण पत्र भी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, उसकी मां भी आज जिला अस्पताल टिहरी पहुंची, लेकिन गहरे मानसिक आघात में डूबे अंग्रेज सिंह ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। बार-बार एक ही सवाल दोहराए जाने से वह मानसिक रूप से बेहद टूट चुका है, हालांकि उसने पत्रकारों और समाजसेवियों का धन्यवाद किया है।

 

निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की मांग

 

हम प्रशासन और कानून व्यवस्था से मांग करते हैं कि इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों पर निष्पक्ष और कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी भाई अपने ही घर में अपंग न बनाया जाए।

 

**आज उसके हाथ नहीं हैं…

लेकिन हमारे हाथ अभी भी हैं।**

मदद करें, आवाज़ उठाएँ —

क्योंकि चुप्पी भी अपराध में साझेदारी होती है।

 

पीड़ित की सहायता के लिए बैंक विवरण

खाता धारक का नाम: Angrej Singh

खाता संख्या: 110285287154

IFSC Code: CNRB0002166

बैंक: Canara Bank, New Tehri

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button