Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी पुलिस से बड़ी खबर : अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार सीज, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

टिहरी पुलिस से बड़ी खबर : अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार सीज, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

देवप्रयाग ।उत्तराखण्ड सरकार के ड्रग्स-मुक्त राज्य अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशों पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना देवप्रयाग पुलिस ने 26 दिसंबर 2025 की देर रात रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2.009 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर को कार सहित गिरफ्तार किया है।

वाहन से बरामद हुई चरस

थाना देवप्रयाग पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान KIA SONET कार संख्या UK07HF-9684 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से 2.009 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसे अभियुक्त बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

नाम : श्रवण कुमार

पिता का नाम : ओमप्रकाश

निवासी : ग्राम चन्दौक, पोस्ट चंदक, थाना नांगल, जिला बिजनौर

उम्र : 29 वर्ष

पूछताछ में अहम खुलासे

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि करीब 3-4 वर्ष पूर्व वह उत्तरकाशी जनपद के कमद क्षेत्र में जिओ कंपनी की लाइन बिछाने के कार्य के दौरान गया था, जहां वह चरस का आदी हो गया। इसी दौरान उसकी पहचान कमद निवासी भरत नामक व्यक्ति से हुई, जो चरस की तस्करी करता है।

ठेकेदारी कार्य में नुकसान होने के बाद मोटी कमाई के लालच में उसने भरत से चरस लेकर उसकी बिक्री शुरू कर दी। अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह पार्टनरशिप में कार्य कर रहा था और एक JCB मशीन को रेलवे प्रोजेक्ट में लगाने संबंधी बातचीत के लिए देवप्रयाग आया था। इसी दौरान वह चरस को रुड़की ले जाकर बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

अन्य तस्करों की तलाश जारी

अभियुक्त ने पूछताछ में चरस की खरीद-फरोख्त से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संपर्क में होने की बात भी स्वीकार की है, जिनके संबंध में पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।

कानूनी कार्रवाई

थाना देवप्रयाग में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20/60/27/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त की कार को सीज कर दिया गया है। उसे 27 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा – प्रभारी निरीक्षक

उ0नि0 दीपक लिंगवाल – चौकी प्रभारी तीनधारा

अपर उ0नि0 महेंद्र सिंह राणा

का0 अजीत चौधरी

का0 भूपेंद्र कुमार

का0 पवन

का0 विवेक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button