फेसबुक लाइव से मचा सियासी तूफान: अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP कनेक्शन के आरोप, टिहरी में फूंका गया धामी–दुष्यंत गौतम का पुतला
फेसबुक लाइव से मचा सियासी तूफान: अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP कनेक्शन के आरोप, टिहरी में फूंका गया धामी–दुष्यंत गौतम का पुतला

नई टिहरी। पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक फेसबुक लाइव में उर्मिला सनावर नाम की महिला ने दावा किया है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी “गट्टू” भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम हैं। उन्होंने यह आरोप पूर्व विधायक सुरेश राठौर से हुई कथित टेलीफोनिक बातचीत की रिकॉर्डिंग के आधार पर लगाए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस मामले में अन्य वीआईपी लोगों की संलिप्तता की भी आशंका जताई है और सबूत मिटाने में कुछ जनप्रतिनिधियों की भूमिका होने का दावा किया।
इन दावों के सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार के संयोजन में सोमवार प्रातः नई टिहरी के साईं चौक पर ठीक 11 बजकर 13 मिनट पर भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संयुक्त पुतला दहन किया गया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए
“अंकिता भंडारी को न्याय दो”,
“पुष्कर धामी गद्दी छोड़ो”,
“भारतीय गट्टू पार्टी मुर्दाबाद”,
“दुष्यंत गौतम मुर्दाबाद”
जैसे नारे लगाए और मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की।
प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, प्रदेश प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख घनसाली विजय गुनसोला, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, देवेंद्र नौडियाल, आईटी अध्यक्ष मुर्तजा बेग, गबर सिंह रावत, वीरेंद्र दत्त सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार लगातार सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है और यदि समय रहते दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि मामले में सामने आए सभी कथित वीआईपी नामों की निष्पक्ष जांच कर पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाया जाए।



