टिहरी से बड़ी खबर : खून के रिश्तों ने खोई इंसानियत, टिहरी में भाई ने ही भाई को बना दिया अपाहिज
टिहरी घनसाली में रिश्तों की बर्बरता मां, भाई और भाभी ने मिलकर युवक पर किया जानलेवा हमला, दोनों हाथ काटने पड़े

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।
टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद में एक युवक पर उसकी मां, बड़े भाई और भाभी ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इस निर्मम हमले में युवक को अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े।
घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप
घटना बालगंगा तहसील की बासर पट्टी स्थित लस्याल गांव की है। यहां निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र स्व. गजे सिंह का अपने परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।
मुंबई से बुलाया गया बड़ा भाई
विवाद के बाद अंग्रेज सिंह की मां जेठी देवी और भाभी ने मुंबई के एक होटल में काम कर रहे बड़े बेटे पूरब सिंह को गांव बुलाया। शुक्रवार देर रात गांव पहुंचने के बाद तीनों ने मिलकर अंग्रेज सिंह पर हमला कर दिया।
चाकू और धारदार हथियारों से किया हमला
तीनों आरोपियों ने चाकू व अन्य धारदार हथियारों से अंग्रेज सिंह पर ताबड़तोड़ वार किए।
हमले में युवक के—
दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए, हड्डियां तक बाहर आ गईं
गले पर भी धारदार हथियार से वार किया गया
घंटों तड़पता रहा पीड़ित
घायल अंग्रेज सिंह सुबह से दोपहर तक गांव में ही असहनीय दर्द से तड़पता रहा। बाद में उसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले जाया गया।
श्रीनगर रेफर, डॉक्टरों ने काटे दोनों हाथ
बेलेश्वर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए युवक को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए दोनों हाथ काट दिए।
थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
इलाज के बाद अंग्रेज सिंह किसी तरह गांव लौटा और मंगलवार को चमियाला पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाना घनसाली में उसके भाई पूरब सिंह और भाभी अंजली देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इलाके में दहशत, रिश्तों पर उठे सवाल
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मां, भाई और भाभी जैसे रिश्तों द्वारा की गई यह बर्बरता समाज के लिए गंभीर चेतावनी है।



