टिहरी : विस्थापित नई टिहरी की उपेक्षा का मुद्दा उठा, टिहरी झील महोत्सव को लेकर डीएम से मिले पालिका अध्यक्ष
टिहरी : विस्थापित नई टिहरी की उपेक्षा का मुद्दा उठा, टिहरी झील महोत्सव को लेकर डीएम से मिले पालिका अध्यक्ष

नई टिहरी। नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी टिहरी से शिष्टाचार भेंट कर टिहरी झील महोत्सव में विस्थापित नई टिहरी शहर की व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने महोत्सव के अंतर्गत खेल गतिविधियों के आयोजन को भी अनिवार्य रूप से शामिल करने का सुझाव दिया।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में आयोजित टिहरी झील महोत्सवों में विस्थापित नई टिहरी शहर की अपेक्षित जनभागीदारी देखने को नहीं मिली, जिससे शहर के नागरिकों में उपेक्षा की भावना उत्पन्न हुई। इसके चलते महोत्सव का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण रूप से साकार नहीं हो पाया।
उन्होंने बताया कि विस्थापन के बाद और नई टिहरी शहर की स्थापना के पश्चात खेल गतिविधियों में शून्यता बनी हुई है, जिसे दूर करना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में प्रस्तावित टिहरी झील महोत्सव के दौरान व्यापक खेल आयोजनों को शामिल किया जाना समय की मांग है।
पालिका अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि महोत्सव के अंतर्गत नई टिहरी शहर में फुटबॉल, बैडमिंटन, अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट, विभिन्न इंडोर खेल प्रतियोगिताएं एवं अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की जाएं, जिससे युवाओं, खिलाड़ियों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने यह भी मांग रखी कि खेल आयोजनों के लिए टिहरी झील महोत्सव के बजट में पृथक प्रावधान किया जाए।
साथ ही स्पष्ट किया कि यदि इन खेल आयोजनों की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद टिहरी को सौंपी जाती है, तो परिषद पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ इसका सफल आयोजन सुनिश्चित करेगी।
पालिका अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से उपरोक्त सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का विनम्र अनुरोध किया।



