टिहरी : आगामी त्योहारों व गंगा स्नान को लेकर जल पुलिस अलर्ट, रेस्क्यू उपकरणों का किया गया निरीक्षण
टिहरी : आगामी त्योहारों व गंगा स्नान को लेकर जल पुलिस अलर्ट, रेस्क्यू उपकरणों का किया गया निरीक्षण

टिहरी। आगामी त्योहारों, नववर्ष (31 दिसंबर) एवं गंगा स्नान के मद्देनज़र जनपद टिहरी गढ़वाल की जल पुलिस द्वारा सुरक्षा तैयारियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में आज 16 दिसंबर 2025 को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जल पुलिस टीम द्वारा सभी रेस्क्यू उपकरणों का विस्तृत परीक्षण एवं निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोटर बोट, रेस्क्यू बोट, लाइफ जैकेट, लाइफ ब्वॉय, रस्सियाँ, फ्लड लाइट, सर्च लाइट, वायरलेस सेट, प्राथमिक उपचार किट, गोताखोरी उपकरण सहित अन्य आपातकालीन संसाधनों की कार्यक्षमता की गहन जांच की गई। सभी उपकरणों को चालू कर उनका प्रयोगात्मक परीक्षण भी किया गया।
परीक्षण के दौरान सभी रेस्क्यू उपकरणों की स्थिति संतोषजनक पाई गई। साथ ही आवश्यकतानुसार उपकरणों की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं तकनीकी सुधार भी किए गए। जल पुलिस कर्मियों को उपकरणों के सही उपयोग, त्वरित प्रतिक्रिया एवं आपातकालीन परिस्थितियों में समन्वित कार्यवाही को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
जल पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि गंगा घाटों पर पर्याप्त संख्या में रेस्क्यू उपकरण उपलब्ध रहें और प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस आमजन की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और आगामी आयोजनों के दौरान शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सतर्कता एवं आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।



