टिहरी : गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में 25 की मौत, टिहरी के सतीश राणा भी शामिल, गांव में छाया मातम
टिहरी : गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में 25 की मौत, टिहरी के सतीश राणा भी शामिल, गांव में छाया मातम

गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात लगी भीषण आग ने 25 लोगों की जान ले ली। इस दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड के पांच युवक भी शामिल थे। टिहरी गढ़वाल जिले के चाह गाडोलिया गांव के रहने वाले 27 वर्षीय सतीश राणा भी आग की चपेट में आ गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही उनके गांव में मातम पसर गया है।
बताया जा रहा है कि सतीश राणा पिछले कई वर्षों से गोवा के इसी नाइट क्लब में काम कर रहे थे। परिवार का एकमात्र कमाने वाला होने के कारण उन पर माता-पिता और छोटे भाई की पढ़ाई की जिम्मेदारी थी। दो बहनों की शादी हो चुकी है और परिवार अब सतीश की शादी के बारे में सोच रहा था। लेकिन इस दर्दनाक अग्निकांड ने सतीश के सभी सपनों को बुझा दिया।
परिजनों के मुताबिक, सतीश का सपना था कि वह अपने छोटे भाई को पढ़ा-लिखाकर कामयाब बनाए। परिवार गांव में खेती-बाड़ी कर किसी तरह गुजारा करता है। ऐसे में सतीश की मौत से पूरे परिवार और गांव के लोगों को गहरा सदमा लगा है।
घटना के दौरान सतीश गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें गंभीर हालत में गोवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों के सभी प्रयासों के बाद भी वह जिंदगी की जंग हार गए।
स्थानीय प्रशासन और गोवा पुलिस इस अग्निकांड के कारणों की जांच में जुटी है। हादसे ने कई परिवारों को गम में डुबो दिया है, जिनमें टिहरी गढ़वाल का राणा परिवार भी शामिल है।



