टिहरी से बड़ी खबर : सीएम को भेजी गई 10 विकास योजनाओं की सूची, मेडिकल कॉलेज की मांग पर बोले विधायक—‘सकारात्मक रहें सभी, देखें वीडियो क्या बोले विधायक
विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा—मेडिकल कॉलेज, फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी और आईआईटी हिल कैंपस जैसे बड़े प्रोजेक्ट टिहरी के भविष्य को बदल सकते हैं।

टिहरी।टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रमुख कार्यों की सूची मांगी है। निर्देश के अनुसार टिहरी विधानसभा से भी 10 महत्वपूर्ण विकास कार्यों का प्रस्ताव भेजा गया है।
विधायक उपाध्याय ने बताया कि भेजी गई सूची में टिहरी मेडिकल कॉलेज, रानीचोरी परिसर को फॉरेस्ट्री विश्वविद्यालय बनाने, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का हिल कैंपस घोषित करने सहित कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी विधानसभा को ओबीसी क्षेत्र में शामिल करने की मांग भी उठाई गई है, हालांकि फिलहाल शासन ने इसे संभव नहीं बताया है, परंतु वे जल्द ही इस विषय पर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
किशोर उपाध्याय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हो या टिहरी की अन्य विकास योजनाएं—इन सभी को आगे बढ़ाने के लिए जनता व जनप्रतिनिधियों का एकजुट होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज की कार्यवाही को गतिमान बताया है, लेकिन कुछ लोग इसे नकारात्मक रूप में ले रहे हैं, जो उचित नहीं है।
उन्होंने अपील की कि सभी लोग सकारात्मक सोच के साथ मेडिकल कॉलेज की मांग को आगे बढ़ाएं, ताकि नई टिहरी मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण सुनिश्चित हो सके।



