Tehri Garhwal
टिहरी से बड़ी खबर : कोटी कॉलोनी में पेड़ से लटका मिला अज्ञात शव, SDRF ने रेस्क्यू कर पुलिस को सौंपा,जांच में जुटी पुलिस
टिहरी से बड़ी खबर : कोटी कॉलोनी में पेड़ से लटका मिला अज्ञात शव, SDRF ने रेस्क्यू कर पुलिस को सौंपा,जांच में जुटी पुलिस

टिहरी। कोटी कॉलोनी क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब झील किनारे एक जामुन के पेड़ से अज्ञात पुरुष का शव लटका हुआ दिखाई दिया। स्थानीय पुलिस को शव उतारने में कठिनाई आ रही थी, जिसकी सूचना तुरंत SDRF को दी गई।
सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर पंकज खरोला के नेतृत्व में SDRF टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने त्वरित रेस्क्यू कार्रवाई करते हुए सुरक्षा उपकरणों की मदद से शव को सावधानीपूर्वक नीचे उतारा और आगे की कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृत व्यक्ति की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



