Tehri Garhwal
टिहरी में त्रिवेणी कौथिग, आज गर्माएगा माहौल, मंच पर लोकगायक रवि गुसाईं, ढोल वादक उत्तम दास और हास्य कलाकार संदीप छिलबटिया, शाम होगी धमाकेदार
टिहरी में त्रिवेणी कौथिग, आज गर्माएगा माहौल, मंच पर लोकगायक रवि गुसाईं, ढोल वादक उत्तम दास और हास्य कलाकार संदीप छिलबटिया, शाम होगी धमाकेदार

टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के सौजन्य से बौराड़ी स्टेडियम में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक नगर पालिका टिहरी के सौजन्य से त्रिवेणी कौथिग का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर को पुनः याद करना और लोक कला-संस्कृति को मंच प्रदान करना है।आज छठा दिन लोकगायक रवि गुसाईं, ढोल वादक उत्तम दास एवं हास्य कलाकार संदीप छिलबटिया की रंगारंग प्रस्तुतियां होगी।



