टिहरी : लोकगीतों की गूंज से गूँजेगी टिहरी आज से शुरू हो रहा त्रिवेणी कौथिग
टिहरी : लोकगीतों की गूंज से गूँजेगी टिहरी आज से शुरू हो रहा त्रिवेणी कौथिग

टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के सौजन्य से बौराड़ी स्टेडियम में आज 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक नगर पालिका टिहरी के सौजन्य से त्रिवेणी कौथिग का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर को पुनः याद करना और लोक कला-संस्कृति को मंच प्रदान करना है।
कौथिग का शुभारंभ आज 1 दिसंबर, सोमवार प्रातः 10 बजे होगा। इससे पूर्व सुबह 8 बजे नगर की कुलदेवी सूरी मां की पूजा-अर्चना की जाएगी। उद्घाटन दिवस पर शाम 3 बजे विद्यालयी एवं स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ मंचित होंगी तथा शाम 6 बजे जागर सम्राट प्रीतम भारतवाण अपनी सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुति से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे।
सात दिवसीय कार्यक्रम का सांस्कृतिक क्रम
📍 दूसरा दिन – लोक गायक गजेन्द्र राणा
📍 तीसरा दिन – लोक गायक वीरेंद्र राजपूत, धनराज शौर्य एवं लोक गायिका बीना बोरा
📍 चतुर्थ दिन – पंचतत्व बैण्ड
📍 पांचवां दिन – हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान
📍 छठा दिन – लोकगायक रवि गुसाईं, ढोल वादक उत्तम दास एवं हास्य कलाकार संदीप छिलबटिया
📍 सातवां व समापन दिवस – गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की विशेष सांस्कृतिक संध्या
पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने नगरवासियों सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाएं और पुरानी टिहरी की संस्कृति, लोकगीत एवं लोकधुनों के इस संगम का हिस्सा बनें।


