टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद, एक गिरफ्तार
टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

टिहरी। नशे के अवैध व्यापार पर नकेल कसने के लिए टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली नई टिहरी पुलिस ने बहतोगी नाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण
दिनांक 25 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन UK07E-4866 की तलाशी ली, जिसमें शराब की अवैध खेप परिवहन की जा रही थी। तलाशी में निम्न मात्रा में शराब बरामद की गई
बरामद अवैध शराब
08 पेट्टी पव्वे
04 पेट्टी हाफ
प्लास्टिक कट्टा संख्या–01 : 78 पव्वे
प्लास्टिक कट्टा संख्या–02 : 20 हाफ
ब्रांड : सोलमेट ब्लू व्हिस्की
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रात 21:40 बजे आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम — आशीष
पिता का नाम — शूरवीर सिंह
निवासी — गोल्डी पट्टी मनियार, थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल
उम्र — 28 वर्ष
कानूनी कार्रवाई
अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली नई टिहरी में मुकदमा अपराध संख्या 40/2025
धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम जिसने की कार्रवाई
1. उ०नि० बलवीर सिंह रावत
2. हे०का० अरविंद सेमवाल
3. हे०का० सुनील कुमार
4. का० विनिल कुमार
टिहरी पुलिस ने बताया कि जनपद में नशे के अवैध कारोबारी व तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं।


