टिहरी हादसा: कुंजापुरी मंदिर मार्ग पर बस खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत की आशंका
टिहरी हादसा: कुंजापुरी मंदिर मार्ग पर बस खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत की आशंका

टिहरी। जिले से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कुंजापुरी मंदिर मार्ग के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर है। आपको बता दें कि आज लगभग 12:30 बजे कुंजापुरी के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक बस संख्या UK07 PA 1769 में कुल 28 श्रद्धालु सवार थे। ये सभी श्रद्धालु गुजरात और दिल्ली से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। ऋषिकेश से करीब 23 किलोमीटर दूर हिंडोलाखाल के पास अचानक चालक का बस पर नियंत्रण हट गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और SDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और SDRF वाहिनी मुख्यालय से कुल पाँच टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाई गई हैं। अंधेरा और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण बचाव कार्य में काफी चुनौतियाँ सामने आईं, लेकिन टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी रहीं।
एएसपी टिहरी गढ़वाल जे.आर. जोशी ने हादसे में पांच मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान और घायलों की जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में बस के अनियंत्रित होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
फिलहाल मौके पर राहत-बचाव अभियान जारी है और प्रशासन ने श्रद्धालुओं के परिजनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। यह घटना एक बार फिर पहाड़ी मार्गों पर वाहन संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
अधिक अपडेट्स के लिए जुड़े रहें…
जैसे ही अधिक आधिकारिक जानकारी मिलेगी, अपडेट जारी किए जाएंगे।



