Tehri Garhwalउत्तराखंड

ब्रेकिंग न्यूज़ : देहरादून ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों के लिए अलर्ट, बगड़धार मार्ग बंद, इन वैकल्पिक मार्ग का का करें उपयोग

ब्रेकिंग न्यूज़ : देहरादून ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों के लिए अलर्ट, बगड़धार मार्ग बंद, इन वैकल्पिक मार्ग का का करें उपयोग

आज रात्रि बगड़धार पर सड़क मार्ग पूर्णतः 

बंद रहेगा कल दिन में साफ़-सफाई उपरांत खुलने की संभावना है।

बगड़धार क्षेत्र में मुख्य सड़क मार्ग आज रात्रि पूर्णतः बाधित रहेगा। संबंधित विभाग द्वारा मार्ग पर मलबा हटाने एवं सफाई कार्य चल रहा है तथा संभावना है कि कल दोपहर तक मार्ग सुचारू रूप से खोला जा सकेगा।

यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था के संबंध में आमजन को सूचित किया जाता है ।

वैकल्पिक मार्ग (Alternative Routes)

👉🏻 ऋषिकेश से टिहरी जाने हेतु पहला वैकल्पिक मार्ग:

नरेन्द्रनगर – वाया PTC – कोथली – देवलधार – हिंडोलाखाल – आगराखाल – से चम्बा ।

👉🏻 दूसरा वैकल्पिक मार्ग:

देवप्रयाग – चाका – गजा – टिहरी – देहरादून ।

👉🏻 अन्य वैकल्पिक मार्ग:

चम्बा – मसूरी – देहरादून

आगराखाल – इठरना – भोगपुर

यात्रियों हेतु आवश्यक सुझाव

मार्ग बंद रहने की अवधि में अनावश्यक यात्रा से बचें।

वैकल्पिक मार्गों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें एवं गति नियंत्रित रखें।

किसी भी आपात स्थिति में 112, थाना पुलिस या टिहरी पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

मौसम तथा मार्ग की अद्यतन जानकारी के लिए पुलिस व प्रशासन के आधिकारिक माध्यमों पर नजर बनाए रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button