टिहरी पुलिस से बड़ी खबर :अपराध पर रोक, टिहरी पुलिस का सघन सत्यापन अभियान, संदिग्धों पर कड़ी नजर
टिहरी पुलिस से बड़ी खबर :अपराध पर रोक, टिहरी पुलिस का सघन सत्यापन अभियान, संदिग्धों पर कड़ी नजर

टिहरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, सुरक्षा माहौल को बेहतर बनाना तथा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।
अभियान के अंतर्गत किए जा रहे प्रमुख कार्य—
किरायेदारों, घरेलू सहायकों, फड़वालों, मजदूरों, होटल/ढाबा कर्मियों और संदिग्ध व्यक्तियों का डिजिटल एवं मैन्युअल सत्यापन।
होटलों, लॉज, रिहायशी भवनों और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चेकिंग।
पुलिस टीमों द्वारा स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए मकान मालिकों को किरायेदार सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाने की अपील।
असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, आवश्यक होने पर वैधानिक कार्रवाई।
पुलिस के मुताबिक अब तक अभियान में कई व्यक्तियों का सत्यापन पूर्ण किया जा चुका है, जबकि जिनका सत्यापन लंबित है उन्हें नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी भी आपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह सत्यापन अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम थाना या चौकी को दें।
टिहरी पुलिस—आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प।



