टिहरी जिले के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, दिवंगत पत्रकार शिवानंद पांडेय के परिजनों को सहायता दिलाने की मांग
टिहरी जिले के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, दिवंगत पत्रकार शिवानंद पांडेय के परिजनों को सहायता दिलाने की मांग

टिहरी । टिहरी जिले के पत्रकारों ने आज स्टेट प्रेस क्लब उपाध्यक्ष गोविंद बिष्ट की अध्यक्षता में जिलाधिकारी से मुलाकात कर स्वर्गीय पत्रकार शिवानंद पांडेय के परिजनों को पत्रकार कल्याण कोष से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग उठाई। पत्रकारों ने कहा कि शिवानंद पांडेय जनपद टिहरी के एक समर्पित, ईमानदार और निर्भीक पत्रकार रहे हैं। उनके निधन के बाद परिवार अत्यंत दयनीय आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है।
पत्रकारों के अनुसार, शिवानंद पांडेय के प्रकरण को सही तरीके से प्रस्तुत न किए जाने के कारण अपर निदेशक सूचना द्वारा इसे नियमावली के दायरे से बाहर बताया गया है। पत्रकार संगठनों ने इस निर्णय को न केवल अन्यायपूर्ण, बल्कि शासन की पत्रकार कल्याण भावना के प्रतिकूल बताया है।
पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मामले की पुनः समीक्षा कराने और मानवीय आधार पर स्व. पांडेय के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। साथ ही स्पष्ट किया कि यदि 15 दिनों के भीतर सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो न्यू टिहरी प्रेस क्लब, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन टिहरी गढ़वाल और अन्य सभी पत्रकार संगठन जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना देने को बाध्य होंगे।
पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी मांग पर संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेते हुए दिवंगत पत्रकार के परिवार को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराएगा।



