Tehri Garhwal

बड़ी खबर : टिहरी में प्लास्टिक मुक्त अभियान तेज़, जिला प्रशासन ने शुरू की बड़ी मुहिम

डीएम नितिका खंडेलवाल ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और होटल संचालकों संग बैठक कर ग्रीन रेटिंग सिस्टम और इको बैग वितरण की रूपरेखा तय की

जनपद टिहरी को प्लास्टिक मुक्त किए जाने हेतु जिला प्रशासन की नई मुहिम

डीएम टिहरी ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं होटल एसोसिएशन के साथ की बैठक

स्वच्छता को लेकर होटलों की होगी ग्रीन रेटिंग

टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद को प्लास्टिक मुक्त किए जाने को लेकर बैठक आहूत की गई।  जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक नई मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत जिला पर्यटन विभाग के माध्यम इको बैग तैयार किए गए हैं, जिन्हें नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला पंचायत के माध्यम से होटल और होमस्टे में वितरित किया जाएगा।  होटल और होमस्टे संचालक, पर्यटकों को इको बैग देते हुए प्लास्टिक कैरी कर वापस करने हेतु प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि अब स्वच्छता को लेकर होटलों की ग्रीन रेटिंग शुरू की जाएगी।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायत के सभी ईओ और बीडीओ को उक्त संबंध में अपने स्टाफ, होटल एसोसिएशन एवं होमस्टे संचालकों के साथ बैठक करने तथा लोगों को प्लास्टिक के बजाय कपड़े/जूट के बैग का उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के लिए होटलों के रिसेप्शन में जन जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाने को कहा गया। इसके साथ ही एआरटीओ को वाहन एसोसिएशन के लोगों के साथ बैठक करने का कहा गया। 

बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं होटल संचालकों ने इस संबंध में चर्चा करते हुए अपने सुझाव रखे। वाहन चालकों के माध्यम से भी लोगों को वाहनों में कूड़ा एकत्रित करने हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिया गया। होटल संचालकों ने स्वच्छता को लेकर अपने स्तर से  सेल्फ ड्राइव चलाने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके सफल क्रियान्वयन हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम जनमानस की सहभागिता आवश्यक है। 

जिलाधिकारी ने प्रत्येक नगर पंचायत/नगर पालिकाओं एवं ग्राम पंचायत में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी लेते हुए सभी बीडीओ, डीपीआरओ, एएमए जिला पंचायत को आवश्यक निर्देश दिए। कूड़ा निस्तारण को लेकर सोर्स सेग्रीगेशन, सेमी ग्रामों (जहां जनसंख्या अधिक हो और जो शहर से लगे हो) का चिन्हीकरण, रूट चार्ट प्लान, कूड़े को डंपिंग जोन तक पहुंचाना, कूड़ा वाहन आदि के क्रियान्वयन हेतु 30 दिन में आंकलन प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रूट चार्ट का रोस्टर ग्राम प्रधानों को शेयर करें, ताकि कूड़ा उठान वाहनों की ट्रैकिंग हो सके।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी इशिता सजवाण, सीडीओ वरूणा अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना राजीव कंडारी, डीडीओ मो. असलम, डीटीडीओ एस.एस. राणा, एएमए जिला पंचायत भागवत पाटनी सहित अन्य ब्लॉक प्रमुख, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत एवं संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button