Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी से बड़ी खबर : नजरबंदी बनी लापरवाही, तीसरी आँख बंद और डंपिंग सेंटर से चोरी, जानिए क्या है मामला

टिहरी से बड़ी खबर : नजरबंदी बनी लापरवाही, तीसरी आँख बंद और डंपिंग सेंटर से चोरी, जानिए क्या है मामला

नगर पंचायत गजा के कूड़ा एकत्रीकरण केंद्र में सोमवार रात (13 नवंबर) को चोरी की घटना सामने आई है। सुबह की शिफ्ट में जब पर्यावरण मित्र सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग करने पहुंचे तो उन्हें कूड़ा और प्लास्टिक की तैयार सिल्लियां गायब मिलीं। इसके बाद उन्होंने तुरंत नगर पंचायत कार्यालय को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी नितेश चौहान ने प्राथमिक सूचना रिपोर्ट पुलिस चौकी गजा में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कूड़ा डंपिंग स्थल पर बने टीन शेड में कम्पेक्टर मशीन से तैयार प्लास्टिक की सिल्लियां रखी गई थीं। चोरों ने टीन शेड का ताला तोड़कर ये सिल्लियां और बाहर रखा कूड़ा चोरी कर लिया।

स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कूड़ा एकत्रीकरण स्थल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से वह खराब पड़ा है। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

चोरी की घटना सामने आने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, अधिशासी अधिकारी, सभासद राजेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, रंजना चौहान, जमुना देवी, राजेन्द्र सिंह सजवाण और पूरण सिंह चौहान ने पुलिस चौकी इंचार्ज से मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।

जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती ने पुलिस अधीक्षक नई टिहरी से गजा पुलिस चौकी में सिपाहियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी उठाई है, ताकि रात्री के समय गश्त और चौकसी मजबूत की जा सके।

घटना से नगर पंचायत क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन केंद्रों की निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button