टिहरी : डोबरा चांठी पुल पर योग सेतुबंध, रजत जयंती वर्ष में हुआ भव्य आयोजन
टिहरी : डोबरा चांठी पुल पर योग सेतुबंध, रजत जयंती वर्ष में हुआ भव्य आयोजन

राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर डोबरा चांठी पुल पर योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम नितिका खण्डेलवाल ने किया शुभारम्भ
टिहरी। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को जनपद टिहरी गढ़वाल के डोबरा चांठी पुल परिसर में योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में आयुष विंग की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धि मिश्रा ने योग शिक्षकों की उपस्थिति में विभिन्न आसन एवं प्राणायाम करवाए। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि योग से मन, मस्तिष्क और शरीर की तंत्रिका तंत्र को मजबूती मिलती है तथा अनेक रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है। साथ ही उन्होंने रोगानुसार आसन करने और न करने की सलाह भी दी।
विधायक किशोर उपाध्याय ने इस अवसर पर सभी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “योग ने भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन को दोहराते हुए कहा कि “यह दशक उत्तराखंड का दशक है” और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को अग्रणी राज्यों में शामिल करने का जो संकल्प लिया गया है, उसमें जनसहभागिता जरूरी है।
जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कहा कि डोबरा चांठी पुल पर योग आयोजन का उद्देश्य न केवल स्वस्थ शरीर बल्कि प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि “जब मन, मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ होंगे, तभी सतत और समावेशी विकास संभव है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, सेतुबंध आसान, पवनमुक्तासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन प्राणायाम सहित अनेक योगासन किए। बताया गया कि ये आसन शरीर की लचीलापन, एकाग्रता, पाचन तंत्र, तथा मानसिक शांति के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
इस अवसर पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, एएसपी जे.आर. जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, ब्लॉक प्रमुख सुमन सजवाण, योग शिक्षक आशुतोष डबराल, वैशाली जुयाल, सुरजीत चौहान, विभिन्न विद्यालयों के छात्र, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।



