रुड़की जेल से न्यूज रूम तक: पत्रकार जगत सिंह तोपवाल की संघर्षगाथा,उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सम्मानित
रुड़की जेल से न्यूज रूम तक: पत्रकार जगत सिंह तोपवाल की संघर्षगाथा,उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सम्मानित


टिहरी। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के ग्राम नवागर निवासी वरिष्ठ पत्रकार जगत सिंह तोपवाल को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया।
जगत सिंह तोपवाल वर्तमान में हिंदी खबर टीवी चैनल में कार्यरत हैं और लंबे समय से निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से जनता की आवाज़ सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
राज्य आंदोलन की यादें साझा करते हुए उन्होंने बताया कि अलग उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर जब हम दिल्ली की ओर रवाना हुए थे, तो मुझे मैंगलौर में गिरफ्तार किया गया। वहां पुलिस ने यातनाएं दीं और रुड़की जेल में बंद रखा गया। कई धाराओं में केस दर्ज किए गए। उस दौर में छात्र राजनीति से सामाजिक सेवा की ओर रुख किया, और बाद में पत्रकारिता को अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य बने 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन आंदोलनकारियों की पेंशन में अभी तक अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके बावजूद वे सरकार और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सम्मान को सकारात्मक दृष्टि से देखते हैं।
जगत सिंह तोपवाल ने अपने जीवन के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि पत्रकारिता उनके लिए केवल पेशा नहीं, बल्कि जनता की सच्ची आवाज़ को मंच देने का माध्यम है। उन्होंने कई टीवी चैनलों में कार्य करते हुए जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और आज भी “हिंदी खबर” चैनल के माध्यम से निष्पक्ष पत्रकारिता को नई दिशा दे रहे हैं।



