बड़ी खबर : अब नही भटकना पड़ेगा टेबल से टेबल डीएम टिहरी ने बांध प्रभावितों के भूमि आवंटन को सरल बनाने के दिए निर्देश
बड़ी खबर : अब नही भटकना पड़ेगा टेबल से टेबल डीएम टिहरी ने बांध प्रभावितों के भूमि आवंटन को सरल बनाने के दिए निर्देश

टिहरी। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित काश्तकारों को नई टिहरी में भूमिधरी दिए जाने की प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावितों को बार-बार एक टेबल से दूसरे टेबल तक न भटकना पड़े, इसके लिए सुव्यवस्थित और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित काश्तकारों को नई टिहरी शहर में भूमिधरी दिए जाने को लेकर बार बार एक टेबल से दूसरे टेबल में न भागने पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुनर्वास अधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिए कि मूल आवंटी एवं उत्तराधिकारी से आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु दिनांक और समय निर्धारित कर सभी को अवगत कराते हुए तहसील में अभिलेख प्राप्त किए जाएं। तहसील में सभी आवेदनों को पंजिका में दर्ज कर सत्यापन हेतु पुनर्वास कार्यालय को भेजे जाएं तथा पुनर्वास से ओके रिपोर्ट प्राप्त होने पर तहसील से दाखिल खारिज कर कलेक्ट्रेट और तहसील के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए जाएं।
बैठक में पुनर्वास प्रभारी अधिकारी स्नेहल कुंवर (आईएएस प्रशिक्षु), डीजीएम पुनर्वास राकेश थपलियाल, वरिष्ठ प्रबंधक पुनर्वास एस.पी. चमोली एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।



