टिहरी : सांसद निधि से मिली सामग्री का लोकार्पण, प्रेस क्लब में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
टिहरी : सांसद निधि से मिली सामग्री का लोकार्पण, प्रेस क्लब में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


नई टिहरी। सांसद निधि से प्राप्त 10 लाख रुपये की सामग्री का लोकार्पण आज नई टिहरी स्थित प्रेस क्लब सभागार में भव्य कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि टिहरी की सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह रहीं, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिलापट अनावरण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ वैदिक विधि-विधानपूर्वक हुआ। तत्पश्चात टिहरी जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, महासचिव प्रदीप डबराल, एवं पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी और महामंत्री दिनेश चंद्र शास्त्री भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में टिहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, गंगा थपलियाल, देवेंद्र दुमोगा, मुकेश रतूड़ी सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अनुराग उनियाल ने किया।
मुख्य अतिथि सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा की पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं। उनकी निष्ठा और परिश्रम समाज के हर वर्ग तक सच्चाई पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। मैं पत्रकारों की भावनाओं और चुनौतियों से भली-भाँति परिचित हूँ तथा हरसंभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहूँगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि पत्रकार समाज की आँख और आवाज हैं। मैंने हमेशा पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा की है और भविष्य में भी उनके हितों की लड़ाई में साथ रहूँगा।
स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी और महामंत्री दिनेश चंद्र शास्त्री ने राज्यभर में प्रेस इकाइयों को मजबूत बनाने पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारिता की गरिमा और स्वतंत्रता सर्वोपरि है।
इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन टिहरी के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने कहा की सांसद निधि से मिली इस सामग्री से प्रेस क्लब की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और पत्रकारों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा। यूनियन पत्रकारों के हित, सुरक्षा और सम्मान के लिए निरंतर काम करती रहेगी। हम सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं।



