उत्तराखंड : खुशखबरी, नई टिहरी को जल्द मिलने जा रहा बड़ा तोहफा…
उत्तराखंड : खुशखबरी, नई टिहरी को जल्द मिलने जा रहा बड़ा तोहफा...

नई टिहरी के इडियां क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।
परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 850 करोड़ रुपये है।
मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 31 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है, जिसमें से लगभग 25 प्रतिशत क्षेत्र का सर्वे पूरा हो चुका है।
कॉलेज परिसर में अस्पताल भवन, एकेडमिक ब्लॉक, छात्रावास, फैकल्टी आवास, अतिथि गृह, कैंटीन, डॉरमेट्री और पार्किंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
कॉलेज को पर्यावरण अनुकूल (इको-फ्रेंडली) ग्रीन हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाएगा।
परियोजना में सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग), वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम और सेंसर आधारित तकनीक लगाने का प्रस्ताव है।
पहले चरण में 100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई गई है।
कॉलेज निर्माण कार्य को पूरा करने में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा।
परियोजना का कार्य ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
हाल ही में डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे, जहाँ कॉलेज के मास्टर प्लान की प्रस्तुति दी गई।


