नशे पर लगाम: एनसीओआरडी बैठक में शिक्षा, पुलिस और समाज कल्याण विभाग को सौंपी अहम जिम्मेदारियाँ
नशे पर लगाम: एनसीओआरडी बैठक में शिक्षा, पुलिस और समाज कल्याण विभाग को सौंपी अहम जिम्मेदारियाँ

‘‘नशा मुक्ति को लेकर एनसीओआरडी की बैठक सम्पन्न”
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को नशामुक्ति को लेकर एनसीओआरडी (NCORD) की मासिक बैठक आहूत की गई।
अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से नशामुक्ति को लेकर की गई मासिक कार्यवाहियों की जानकारी ली। इसमें ड्रग के स्रोत पर ही रोक लगाने की आवश्यकता पर बल देने को कहा गया। शिक्षा विभाग को विद्यालयों में बनी एंटी ड्रग्स कमेटी की मासिक रिपोर्ट पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने तथा पुलिस विभाग को होटल, रेस्टोरेंट्स में मासिक छापेमारी एवं चालानी कार्यवाही के दौरान नियमित ड्रग टेस्टिंग और यूरीन टेस्टिंग करने को कहा गया।
इसके साथ हीं सभी कॉलेज और मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगे हो और फुटेज रखकर चेकिंग करने, पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग को सभाओं में प्रचार वैन के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाने, नशीली सामग्री की मांग और सप्लाई की चेन को तोड़ने हेतु स्थान चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों में राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल ‘मानस‘ (हेल्पलाइन नंबर 1933 पर नशे से संबंधित जानकारी साझा करें) का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।
इस अवसर पर सीओ टिहरी ओसिन जोशी ने बताया कि माह अक्टूबर में अब तक टिहरी पुलिस विभाग द्वारा नशे की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु NDPS Act के अन्तर्गत 04 अभियोगों में 04 अभियुक्त गिरफ्तार कर 419.86 ग्राम चरस, 219.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जनपद के समस्त थानों पर गठित एएनटीएफ टीम द्वारा शैक्षिण स्थानों/आम जनमानस में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में कुल 45 जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई।
ड्रग इंस्पेक्टर ऋषभ धमा ने बताया कि माह सितंबर में मेडिकल स्टोर्स में 13 संयुक्त निरीक्षण के दौरान कफ शिरफ के 18 सैंपल लिए गए तथा एक मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरा न लगे होने के कारण नोटिस जारी किया गया। रॉड्स संस्था से रंजीता थपलियाल ने बताया कि 04 नशामुक्त शादियां की गई, विभिन्न स्थलों पर जा जागरूकता हेतु 102 को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा हनुमान चालीसा वितरित की गई। सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने मयंक थपलियाल ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेज दिया गया है तथा नशामुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम नियमित चलाए जा रहे हैं। वन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना विभाग, आबकारी विभाग द्वारा मासिक जन जागरूकता कार्यवाहियों की जानकारी दी।
बैठक में आईबी से विश्वा प्रियदर्शिनी, एसडीओ टिहरी वन प्रभाग जे.सी. रमोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



