प्रतापनगर: ग्राम खेत/दुलियाब में शुरू हुआ पांडव नृत्य, नौ दिनों तक चलेगा धार्मिक-सांस्कृतिक पर्व
प्रतापनगर: ग्राम खेत/दुलियाब में शुरू हुआ पांडव नृत्य, नौ दिनों तक चलेगा धार्मिक-सांस्कृतिक पर्व

टिहरी जिले के प्रतापनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेत/दुलियाब में 22 अक्टूबर से क्षेत्र की प्राचीन लोक परंपरा ‘पांडव नृत्य’ का शुभारंभ बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ शुरू हो गया है । यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन लगातार नौ दिनों तक पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
ग्राम प्रधान जयसिंह मिश्रवाण ने बताया कि पांडव नृत्य क्षेत्र की आस्था और लोक संस्कृति का प्रतीक है, जो हर तीन वर्ष में पूरे गांव की सहभागिता से संपन्न होता है। आयोजन के दौरान पांडवों की वीर गाथाएं, धार्मिक प्रसंगों की झलकियां और लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां श्रद्धालुओं को प्राचीन परंपराओं से जोड़ती हैं।
ग्राम प्रधान ने कह कि ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इस अद्भुत सांस्कृतिक आयोजन को देखने पहुंच रहे हैं।
ग्राम प्रधान मिश्रवाण ने बताया कि आज पांडव नृत्य का तीसरा दिन है। उन्होंने गांव से बाहर रह रहे प्रवासी व नौकरीपेशा ग्रामीणों से भी इस पारंपरिक उत्सव में शामिल होने की अपील की। उनका कहना है कि यह आयोजन गांव की सुख-समृद्धि और सामूहिक एकता के उद्देश्य से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “पांडव नृत्य न केवल आस्था का पर्व है, बल्कि यह लोक संस्कृति, सामूहिक उत्साह और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।



