टिहरी : वायदों से तंग आकर रौलाकोट के ग्रामीण कल से करेंगे धरना, बोले,अब नहीं सहेंगे उपेक्षा
टिहरी : वायदों से तंग आकर रौलाकोट के ग्रामीण कल से करेंगे धरना, बोले,अब नहीं सहेंगे उपेक्षा

टिहरी । रौलाकोट गाँव के ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कल 13 अक्टूबर को पुनर्वास कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे। इसकी जानकारी रौलाकोट गाँव के ग्राम प्रधान ने दी।
ग्राम प्रधान ने बताया कि गाँव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कई बार पुनर्वास विभाग को अवगत कराया, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे नाराज़ होकर अब ग्रामवासियों ने पुनर्वास कार्यालय के बाहर धरना देने का निर्णय लिया है।
ग्रामीणों की मुख्य मांगे इस प्रकार हैं—
1. ऋषिकेश के प्रतीतनगर में कृषि भूखंड विकसित किए जाएं।
2. देहरादून के केदारपुरम व देहरखास स्थित आवासीय भूखंडों में बिजली, पानी, सीवर, सड़क और सुरक्षा दीवार की व्यवस्था की जाए।
3. रौलाकोट के शेष परिवारों को पात्रता सूची में शामिल किया जाए।
4. पेड़ों और मकानों का उचित भुगतान किया जाए।
5. शेष परिवारों को जल्द से जल्द विस्थापित स्थलों पर कब्जा दिलाया जाए।
6. पुनर्वास निदेशक द्वारा वरिष्ठ प्रबंधक और उप महाप्रबंधक को विभाग से हटाने के लिए सीएमडी को पत्र भेजा जाए।
7. पुनर्वास विभाग कार्यालय में काश्तकारों को परेशान करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग ने उनकी मांगों पर जल्द संज्ञान नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।