Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान में बड़ी कामयाबी, पुलिस ने पकड़ी ₹60 लाख की स्मैक, एक तस्कर गिरफ्तार

टिहरी : ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान में बड़ी कामयाबी, पुलिस ने पकड़ी ₹60 लाख की स्मैक, एक तस्कर गिरफ्तार

टिहरी । “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मुनि की रेती पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹60 लाख बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशन में जनपदभर में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी टिहरी ने पुलिस टीम को ₹10,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

जानकीपुल क्षेत्र में संदिग्ध की तलाशी में मिली भारी मात्रा में स्मैक

पुलिस के अनुसार, 11 अक्टूबर 2025 की रात मुनि की रेती थाना पुलिस टीम जानकीपुल और आस्था पथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नाम: योगेश कुमार मित्तल उर्फ योगेश कुमार गुप्ता

पिता का नाम: सुदेश कुमार

निवासी: लक्ष्मी विहार, थाना सिविल लाइन, रुड़की, जिला हरिद्वार

आयु: 49 वर्ष

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह स्मैक शहजाद अली निवासी लंढौरा, हरिद्वार से लेकर आया था और इसे अधिक कीमत पर बेचने की फिराक में था।

अभियुक्त के खिलाफ थाना मुनि की रेती में मु0अ0सं0 83/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

बरामदगी का विवरण

बरामद वस्तु मात्रा अनुमानित कीमत

स्मैक 201 ग्राम ₹60,00,000 /- लगभग

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान

2. उ0नि0 – राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गे

3. उ0नि0 – अरविंद रतूड़ी, चौकी प्रभारी जानकीपुल

4. हे0का0 – सुरेश रमोला

5. का0 – नीरज धारीवाल

6. का0 – कपिल देव

7. का0 – संदीप गिरी

8. का0 – कुलवीर

एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ यह सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस का मकसद देवभूमि को पूरी तरह नशामुक्त बनाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button