Tehri Garhwalअपराध

टिहरी से बड़ी खबर : पुलिस का साइबर ठगों पर कड़ा प्रहार, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ ,तीन गिरफ्तार, पढ़िए खबर

टिहरी से बड़ी खबर : पुलिस का साइबर ठगों पर कड़ा प्रहार, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ ,तीन गिरफ्तार, पढ़िए खबर

टिहरी पुलिस ने सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े साइबर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तपोवन क्षेत्र से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो ग्रीन गंगा अपार्टमेंट में रहकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे। ये आरोपी देशभर में करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी कर चुके हैं।

कैसे हुआ खुलासा

साइबर सेल टिहरी गढ़वाल को गृह मंत्रालय द्वारा संचालित प्रतिबिंब पोर्टल के अवलोकन से सूचना मिली कि तपोवन मुनि की रेती क्षेत्र में सक्रिय कुछ मोबाइल नंबरों के माध्यम से बड़े स्तर पर साइबर ठगी की जा रही है। इन नंबरों से देश के 36 से अधिक राज्यों में शिकायतें दर्ज थीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी नदीम अतहर और मुनि की रेती थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। स्थानीय स्तर पर सूचना संकलन के बाद टीम ने ग्रीन गंगा अपार्टमेंट, तपोवन स्थित फ्लैट नंबर B-3 में छापा मारा, जहां तीन युवक अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर लोगों को सस्ते आईफोन देने का झांसा दे रहे थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और वहां से कुल 09 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 06 पासबुक/चेकबुक, 07 एटीएम कार्ड, कई प्रीएक्टिवेटेड सिम कार्ड और एक ब्लैक स्कूटी (UK07BC2818) बरामद की।

आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) BNS और धारा 66D IT Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों की पहचान

1. अवि तनेजा उर्फ अर्जुन, पुत्र देवेंद्र कुमार, निवासी जय सिटी, जगाधरी, यमुनानगर (हरियाणा), उम्र 28 वर्ष

2. नितीश सिंह, पुत्र राकेश कुमार, निवासी लेबर कॉलोनी, सहारनपुर (उ.प्र.), उम्र 22 वर्ष

3. विजय, पुत्र सतवी सिंह, निवासी शांति कॉलोनी, प्यारा चौक, यमुनानगर (हरियाणा), उम्र 25 वर्ष

वहीं पुलिस तीन अन्य फरार आरोपियों अमन चौहान (हरिद्वार), अनिरुद्ध गोस्वामी (यमुनानगर) और संदीप (शाहबाद, कुरुक्षेत्र) की तलाश कर रही है।

ठगी का तरीका

आरोपियों द्वारा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर Apple iPhone के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर सस्ते मोबाइल बेचने के विज्ञापन डाले जाते थे। ग्राहक को विश्वास में लेकर एडवांस पेमेंट के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते थे।

ठग सीधे बैंक खाते का इस्तेमाल न कर, ठगी की रकम को 99EXCH.COM ऑनलाइन बेटिंग साइट पर अपनी आईडी में ट्रांसफर करवाते थे, जिससे बाद में राशि अपने अलग-अलग खातों में निकाल लेते थे।

एक मामले में आरोपियों ने एक व्यक्ति से आईफोन बेचने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी की थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अब तक वे एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुके हैं।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल नदीम अतहर, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती प्रदीप चौहान,प्रभारी निरीक्षक ANTF ऐश्वर्य पाल, उ.नि. ओमकांत, गोपाल दत्त भट्ट, प्रवीन रावत, आशीष रावत, ASI सुंदर कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक, विकास सैनी, मोहित, कांस्टेबल आशीष नेगी, अजयवीर, राहुल, मयंक बलूनी, रविंद्र शामिल रहे। टिहरी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन ऑफर या विज्ञापन पर बिना सत्यापन के पैसे ट्रांसफर न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button