टिहरी से बड़ी खबर : सीएमओ की चेतावनी, केवल गुणवत्ता परक औषधियाँ ही वितरित, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
टिहरी से बड़ी खबर : सीएमओ की चेतावनी, केवल गुणवत्ता परक औषधियाँ ही वितरित, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

“स्वास्थ्य विभाग के प्रति भ्रामक सूचना पर कानूनी कार्यावाही के सम्बन्ध में”
“भ्रामक सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी”
“जनपद में केवल गुणवत्ता परक औषधियाँ वितरित : सीएमओ”
“निराधार समाचार प्रसारित करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही”
जनपद में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से चिकित्सालयों से कालातीत (Expired) औषधियों के वितरण संबंधी मिथ्या एवं भ्रामक समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं। इस संबंध में अवगत कराना है कि सम्पूर्ण जनपद में केवल गुणवत्ता परक औषधियाँ ही सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार जनसामान्य को उपलब्ध कराई जाती हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी, टिहरी गढ़वाल, डॉ. श्याम विजय ने बताया कि इस प्रकार के मिथ्या/भ्रामक समाचारों के प्रसारण से न केवल स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल होती है, बल्कि विभाग में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों एवं सेवा प्रदाताओं का कार्य उत्साह भी प्रभावित होता है।
अतः भविष्य में ऐसी निराधार एवं भ्रामक सूचनाएँ प्रसारित करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।