Tehri Garhwal
टिहरी: युवक ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो क्या बोले SSP
टिहरी: युवक ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो क्या बोले SSP

नई टिहरी। लंबगांव थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने सीओ नरेंद्रनगर को जांच अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट तलब की है।
एसएसपी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं यदि जांच के दौरान आरोप झूठे पाए गए, तो संबंधित शिकायतकर्ता के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
See also टिहरी में साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान, जिलाधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया नेतृत्व
उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की छवि को धूमिल करना गलत है और किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।