नई टिहरी में स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली, गूंजे नारे एक नया सवेरा लायेंगे, भारत को स्वच्छ बनायेंगे
नई टिहरी में स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली, गूंजे नारे एक नया सवेरा लायेंगे, भारत को स्वच्छ बनायेंगे

नई टिहरी।
भारत सरकार और उत्तराखंड शहरी विकास निदेशालय के आह्वान पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया।
सेंट एंथनी स्कूल के बच्चों ने कृष्ण चौक से बौराड़ी बाजार होते हुए गणेश चौक तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने नारे लगाए – “स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है”, “हम सबने यह ठाना है, टिहरी को स्वच्छ बनाना है”।
रैली का नेतृत्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, सभासदों और स्कूल शिक्षकों ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने “स्वच्छ भारत–सुंदर भारत” के संकल्प को दोहराया और शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली।
ली गई शपथ
हर वर्ष 100 घंटे यानी प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करेंगे।
“न गंदगी करूंगा, न किसी और को करने दूंगा”।
स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से, परिवार से, मोहल्ले और कार्यस्थल से करेंगे।
गली–गली, गांव–गांव में स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार–प्रसार करेंगे।
प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 100 अन्य लोगों को भी इस शपथ से जोड़ने का प्रयास करेगा।
रैली के दौरान बच्चों की गूंजती आवाज़ों और उत्साह ने पूरे शहर में स्वच्छता का संदेश फैलाया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यदि हर नागरिक स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाए, तो पूरा भारत स्वच्छ और स्वस्थ बन सकता है।