Tehri Garhwalउत्तराखंड

नई टिहरी: जनता मिलन कार्यक्रम में उठा बड़ा मामला, आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में नियमों के उल्लंघन का आरोप

विधवा महिला ज्ञानी देवी ने जिलाधिकारी के सामने रखी अपनी व्यथा, विभागीय मिलीभगत का लगाया आरोप, बोलीं– न्याय न मिला तो जाएँगी न्यायालय

नई टिहरी। जिला मुख्यालय में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान प्रतापनगर बाल विकास विभाग से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया। प्रताप नगर तहसील के ग्राम पंचायत कुराण की विधवा महिला ज्ञानी देवी ने आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती जिलाधिकारी के सामने रखी।

ज्ञानी देवी का कहना है कि जनवरी 2025 में बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सहायिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाने की शर्त रखी गई थी। उन्होंने नियमों का पालन करते हुए समय पर ऑनलाइन आवेदन किया था।

लेकिन इसी केन्द्र पर दूसरी महिला सुनीता देवी (w/o स्व. प्रमोद थलवाल सिंह) ने भी आवेदन किया, जिनके द्वारा पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड नहीं किए गए थे। आरोप है कि सुनीता देवी ने ये दस्तावेज बाद में विभाग में जाकर ऑफलाइन जमा करवाए, जबकि विज्ञप्ति में साफ तौर पर लिखा था कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ज्ञानी देवी का कहना है कि विभागीय मिलीभगत से सुनीता देवी का आवेदन निरस्त नहीं किया गया, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि एक विधवा महिला होने के नाते उन्होंने पूरी प्रक्रिया का पालन किया, फिर भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल विकास अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी टिहरी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या विभाग ज्ञानी देवी को न्याय दिलाता है या मामला यूँ ही दबा दिया जाएगा।

ज्ञानी देवी ने साफ कहा है कि यदि विभाग ने उन्हें न्याय नहीं दिया तो वह न्यायालय की शरण लेंगी। उन्होंने कहा की यह लड़ाई सिर्फ मेरे हक़ की नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं की आवाज़ है जो नियमों का पालन करने के बावजूद अन्याय झेलती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button