Tehri Garhwalखेल

टिहरी : सीमित संसाधनों के बीच चमकी प्रतिभा, राखी राणा पहुंचेगी राष्ट्रीय एथलेटिक्स में, दें बधाई

टिहरी : सीमित संसाधनों के बीच चमकी प्रतिभा, राखी राणा पहुंचेगी राष्ट्रीय एथलेटिक्स में, दें बधाई

भिलंगना ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार की होनहार छात्रा राखी राणा 11 से 14 जनवरी तक झारखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग की लंबी कूद स्पर्धा में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

राखी राणा इससे पूर्व उधमसिंह नगर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से हर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है।

राखी ने कहा कि यदि ब्लॉक में बेहतर खेल मैदान और सुविधाएं उपलब्ध होतीं, तो और भी कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे आ सकते थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के पीटीआई उपेंद्र मैठाणी, परिजनों और सहपाठियों को दिया।

गौरतलब है कि जीआईसी घुमेटीधार के 8 खिलाड़ियों का चयन मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति, 3 छात्र-छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति तथा 12 खिलाड़ियों का चयन विभिन्न खेलों में राज्य स्तर के लिए हुआ है।

राखी के राष्ट्रीय स्तर पर चयन पर विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रशासक बसुमति घनाता, आनंद बिष्ट, चंद्रमोहन नौटियाल और बीईओ सुमेर सिंह कैंतुरा ने शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button